MP में पत्नी और बच्चों को बनाया बंधक
धार में एक पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को बंधक बना रखा था. पत्नी 6 दिन से बंधक (Hostage) थी. पति घर पर ताला डालकर गायब था. पड़ोसियों ने महिला की आवाज सुनकर मदद की और फिर पुलिस (Police) ने पत्नीऔर बच्चे को मुक्त कराया. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है.
MP के कथावाचक ने गांधी को कहा देशद्रोही
नरसिंहपुर में कथावाचक तरुण मुरारी ने महात्मा गांधी पर गलत टिप्पणी की है। कथा में उन्होंने गांधी को देशद्रोही बताया। जब उनसे बात की गई तो वह अपने गलत बयानबाजी को सही बताने लगे। उनका तर्क था कि करमचंद गांधी ने राष्ट्र के दो टुकड़े किए हैं। वह न तो महात्मा हैं और न राष्ट्रपिता। जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने माफी मांग ली।
MP में फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन
मध्य प्रदेश में 13 दिन में कोरोना को लेकर दूसरी गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश में मेले पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। शादी में दोनों पक्ष मिलाकर अधिकतम 250 लोग ही शामिल होंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को यह गाइडलाइन भेज दी है। वे जिले वाइज विस्तार से अलग गाइडलाइन जारी करेंगे। जो मेल चल रहे हैं, उन पर कलेक्टरों को ही निर्णय करना होगा।
डॉक्टर बहू ने डेढ़ सौ गरीब बच्चों को होटल में खिलाया खाना
इंदौर में डॉक्टर बहू ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। शादी के पहले उसने गरीब, जरूरतमंद बच्चों को एक बड़े होटल में दावत दी। करीब 150 बच्चों को जब वह लेकर होटल में घुसी तो सब देखते रहे गए। वेटर को खाने का ऑर्डर देते इन बच्चों से जब पूछा गया कि वे पहले कभी इतने बड़े होटल में आए हैं, तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा- कभी नहीं। खाने के साथ यहां आना बहुत अच्छा लग रहा है। डॉक्टर मूल रूप से राजगढ़-ब्यावरा की रहने वाली हैं।
बैडमिंटन कोर्ट में CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्विवद्यालय (RGPV) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण और AIU पश्चिम क्षेत्र बैडमिंटन का शुभारंभ किया। शिवराज ने बैडमिंटन में हाथ आजमाए। लोकार्पण कार्यक्रम में कहा- कोर्ट में जाकर मेरी तो इच्छा हो रही थी कि थोड़े से शॉट्स और लगाऊं, लेकिन वीसी साहब तो मैदान से हट गए, मैं यहां अतिथि नहीं हूं।
Subscribe Our Channel : [ Ссылка ]...
Visit our Website : [ Ссылка ]
Like us on Facebook : [ Ссылка ]
Follow us on twitter : [ Ссылка ]
[ Ссылка ]
Ещё видео!