Maha Kauthig 2024 Noida-कौथिक में हजारों लोग जमकर नाचे। जी हाँ। नोएडा स्टेडियम में लगे उत्तराखंड प्रवासियों का मेला यानी कौथिक मतलब महाकौथिक 21 दिसंबर को प्रारम्भ हो गया था। यह वीडियो कौथिक के दूसरे दिन की है, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। रविवार होने की वजह से लोग दिल्ली एनसीआर के कौने-कौने से नोएडा स्टेडियम पहुंचे और मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया।
महाकौथिक नोएडा 2024 में आज उत्तराखंड से अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं पिथौरागढ़ से पहुंचे लोककलाकार कैलाश कुमार ने अपने आवाज की जादू दे ऐसा समां बाँधा, कि दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। क्या युवा-युवतियां, क्या बुजुर्ग सब कैलाश के गीतों से मंत्रमुग्ध हो गए।
नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में लगे करीब 150 स्टॉलों से आज लोगों ने जमकर खरीददारी की। वहीं लोग पहाड़ी खानपान का लुत्फ़ उठाते दिखे। लोगों ने पहाड़ के जैविक उत्पादों को खरीदने में बहुत रूचि दिखाई। जख्या धुंगार, चटनी के लिए भाग के बीज से लेकर पहाड़ के खेतों की हल्दी जमकर बिक रही है।
प्रस्तुत वीडियो में नोएडा में लगे इस पहाड़ी कौतिक की एक छोटी सी झलक दिखाने की कोशिश की है। इस वीडियो में कुमाउनी लोक संगीत के धनी कैलाश कुमार की मनमोहक प्रस्तुति के साथ आनंद लीजिये Maha Kauthik 2024 Noida का।
यदि आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो एक बार जरूर आईये इस महाकौतिक में। विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करें - [ Ссылка ]
नोएडा स्टेडियम कौतिक पर एक रिपोर्ट पढ़िए इस लिंक में - [ Ссылка ]
Ещё видео!