रायपुर (Raipur) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एक नगर है। यह राज्य की राजधानी है और रायपुर ज़िले का मुख्यालय है। रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र है।
चलिए अब जानते है रायपुर के आस पास घूमने की जगह
रायपुर में घूमने की जगह
रायपुर पर्यटन स्थल में हर आयु के लोगो के लिए घूमने फिरने के स्थान मौजूद है फिर चाहे धार्मिक स्थल हो , या ऐतिहासिक धरोहर हो या फिर प्राकृतिक झरने की बात करे यहाँ हर प्रकार के पर्यटन स्थल मौजूद है जहाँ आप अपने अनुसार घूमने की जगहों को सेलेक्ट कर सकते है
1 बूढा तालाब विवेकानंद सरोवर [ Ссылка ]
रायपुर टूरिस्ट स्पॉट की सबसे अच्छी घूमने की जगह यहाँ का बूढा तालाब है जिसे विवेकानद सरोवर के नाम से जाना जाता है | इसकी खास बात है की आधुनिक तरीके से इसका रेनोवेशन किया गया है जिसमे कारण आज के समय में यह सरोवर रायपुर का पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है।
2. लक्ष्मण झूला रायपुर [ Ссылка ]
जिस प्रकार हरिद्वार में लक्षमण झूला है ठीक उसी तरह रायपुर में महादेव पार्क के पास स्थित खारुन नदी में बना यह सस्पेंसन झूला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है यहाँ अपने दोस्तों और फैमली के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए जा सकते है और अच्छी फोटो क्लीक कर सकते है ।
3. जगन्नाथ मंदिर [ Ссылка ]
जगन्नाथ मंदिर छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुखिया (राज्यपाल और मुख्यमंत्री) सोने के झाड़ू से मार्ग की सफाई करने की रस्म निभाकर करते हैं। इसे छेरा-पहरा रस्म के नाम से जाना जाता है।
4. पुरखौती मुक्तांगन रायपुर
रायपुर से 15 किलोमीटर दूर नया रायपुर में लगभग 200 एकड़ के विशाल दायरे में पुरखौती मुक्तांगन फैला हुआ है ।
इस पार्क की खास बात यह है की यहाँ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बड़े सुन्दर ढंग से दर्शाया गया है
5. जंगल सफारी रायपुर
रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर नया रायपुर में जंगल का आनंद उठाने के लिए दूर दूर से शैलानी यहाँ आते है । सफारी करते हुए जंगली जानवर जैसे शेर , चिंकारा, हांथी , ऊंट , भालू , हिरन इत्यादि जंगली जानवर देखने को मिल जायेंगे और साथ में देशी और विदेशी पक्षियों के समूहो को देख पाएंग़े।
6. दूधधारी मठ
कहते है इस मठ में त्रेता युग में श्री राम और सीता आये हुए थे तब से लेकर आज तक मंदिर में श्रद्धालु परमपराओं को मानते हुए दर्शन करते है।
7. MM Fun city Waterpark Raipur
रायपुर शहर में हर वो चीज़ है जो अन्य बड़े शहरों में मौजूद है उन्हीं में से फन सिटी वाटर पार्क जो काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है इतना ही नहीं ये वाटरपार्क छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वाटरपार्क है ।
8. कौशिल्या मंदिर
भगवान श्री राम की माता कौशिल्या माई को समर्पित यह मंदिर दुनिया का इकलौता कौशिल्या मंदिर है जो कि रायपुर शहर से केवल 25 किलोमीटर की दूरी पर चन्द्रपूरी में स्थित है।
9. मरीन ड्राइव
तेलीबांधा तालाब को समुद्री ड्राइव कहा जाता है जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन बोर्ड के मंत्रालय द्वारा समुद्री ड्राइव विकसित किया गया है। 30 अप्रैल 2016 को, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारत की 5वीं सबसे बड़ी राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जो लगभग 82 मीटर (269 फुट) लंबे है।
10. श्री राम मंदिर
श्री राम मंदिर भगवान राम का बहुत सुन्दर मंदिर है यह मंदिर आधुनिक आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना है 2017 में इस मंदिर का निर्माण किया गया यह मंदिर रायपुर के सबसे सुन्दर जगहों में से एक है 3 फरवरी 2017 को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मुख्य मंदिर में श्री राम,माता सीता व लक्ष्मण जी की मूर्ति रखी गयी है।
Ещё видео!