31 मई 2020 वाले दिन सारे विश्व में एक साथ गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुए थे। हमने उस दिन दो वीडियो अपलोड की थीं ताकि परिजन लाभ उठा सकें परन्तु इनमें से 17 मिनट वाली वीडियो को थोड़ा improve करना था। बड़ी वाली वीडियो में पूरी detail है जब कि छोटी वाली संक्षिप्त यज्ञ की है । केवल 22 मिनट में आप अपने घर में पूर्ण श्रद्धा से यज्ञ सम्पन्न कर सकते हैं। जहाँ गायत्री माता है वहां यज्ञ पिता हैं। गायत्री माता और यज्ञ पिता का वर्णन हमारे ग्रंथों में पुरातन काल से प्रचलित है।
जय गुरुदेव
Ещё видео!