बस्तर में की जाती है लौकी में कलाकारी (तुमा शिल्प ) छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प के कारिगरी का नमूना#bastar
दोस्तो आज हम आपको बस्तर के एक हस्तशिल्प कलाकार के बारे में बता रहे है जिन्होंने आपनी कला से आज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे है
तुम्बा शिल्प (Tumba Shilp) एक ऐसी कारिगरी का नमूना है जो की तुम्बा नामक सब्जी जिसे छत्तीसगढ़ी में तुमा (हिंदी में लौकी ) के नाम से भी जानते हैं से बनाया जाता है। यह शिल्प छत्तीसगढ़ में बस्तर, नारायणपुर जिले के आदिवासियों द्वारा तैयार किया जाता है। इस शिल्प को बनाने के लिए गर्म लोहे के चाकू का इस्तिमाल किया जाता है। इसके द्वारा तुम्बा पर विभिन्न पारम्परिक चित्रों को उकेरा जाता है।
Ещё видео!