#BJP #नगरसेवक #हत्या
Saleemrehman भारतीय जनता पार्टी के नगर सेवक की हत्या करने के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी लेने का खुलासा पकड़े गए आरोपी ने किया है ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच की ओर से एक डकैती प्रकरण में पकड़े गए आरोपी ने हत्या के लिए सुपारी लेने की बात कबूल की है जिससे डोंबिवली में राजकीय क्षेत्र में खलबली सी मची है आश्चर्य की बात यह कि कुणाल पाटील के परिवार को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने डीसीपी से मुलाकात की.और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की विनंती की है
Ещё видео!