Video from Jai Shree*एकल विद्यालय की छात्रा हार्दिका शर्मा बड़े होकर बनना चाहती है एकल विद्यालय की आचार्य।*
संभाग जम्मू भाग श्री माता वैष्णो देवी आंचल सुंदरबनी के सरवेरा गांव की हार्दिका पिछले तीन वर्षों से विद्यालय में पढ़ने आती है और अपने ही गांव के सरकारी स्कूल मैं छठी कक्षा में पढ़ रही है। विद्यालय प्रवास के दौरान उसने अपने अनुभव में बताया कि उसे एकल विद्यालय में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार, खेल, मंत्र श्लोक, रामायण की चौपाइयां और भोजन मंत्र आदि सिखाए जाते हैं वह मुझे बहुत अच्छा लगता है। छोटी सी बच्ची ने अपने मन के भाव प्रकट करते हुए कहा कि मैं भी बड़े होकर अकाल के आचार्य बनूंगी और बच्चों को अपनी संस्कृति ,देशभक्ति,मंत्र, श्लोक सिखाऊंगी।
*लेखराज संवाद प्रमुख जम्मू।*
Ещё видео!