गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल बंदरगाह के पास में स्थित सोमनाथ मंदिर विश्व का प्रथम ज्योतिर्लिंग है, कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने किया था ऋग्वेद में इसका उल्लेख भी है, भूतकाल में इस मंदिर को विदेशी आक्रांताओ ने कई बार लूटा और इसे खंडित किया लेकिन हर बार इसे फिर से बनाया गया 6 बार यह मंदिर खंडित हुआ और सातवी बार इसे लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूनः निर्मित किया, सोमनाथ में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग के अलावा और भी कई सारे प्रसिद्ध मंदिर और धार्मिक स्थल हैं, यहां प्रसिद्ध भालका तीर्थ भी है जिसकी कहानी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है, द्वारका से सोमनाथ तक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन है भालका तीर्थ में भगवान श्रीकृष्ण को पैरों में तीर लगा था तीर जीसे भल्ल भी कहा जाता है इसलिए इस जगह का नाम भालका तीर्थ पड़ा और यहीं से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं को समाप्त किया था, यहां तीन नदियों हिरण कपिला और सरस्वती का संगम होता है इसे त्रिवेणी संगम कहां जाता है, बिडला मंदिर, गीता मंदिर, वेनेश्वर महादेव मंदिर, बाणगंगा, सूर्य मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर, तथा पांडव गुफा मंदिर यहां के प्रसिद्ध मंदिर है, समुद्र के किनारे स्थित होने की वजह से यहां की चौपाटी भी बहुत लाजवाब है सोमनाथ बीच बिल्कुल साफ सुथरा और सुरक्षित बीच है जहां आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं, नजदीक का रेलवे स्टेशन वेरावल है तथा हवाई अड्डा दीव राजकोट और अहमदाबाद है, आशा करता हु आपको यह वीडियो पसंद आएगा, अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.
#somnath
#bhalkatirth
#manishsolankivlogs anishsolankivlogs
#travel
#tourism
#vlog
#surat
#gujarat
instagram link - [ Ссылка ]
Ещё видео!