इस वीडियो में हिंदी साहित्य के महत्वूर्ण टापिक "विद्यापति, भक्त कवि या श्रृंगारिक कवि" इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। विद्यापति आदिकाल के प्रमुख कवि हैं, जिनकी रचनाओं में भक्ति एवं श्रृंगार दोनों के तत्व प्रमुख हैं। विद्यापति को "मैथिल कोकिल" भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी रचनाओं में जो मधुरता और गेयता का गुण है,वह अन्यत्र दुर्लभ है।
Margdarshan Hindi Sahiya, Margdarshan Hindi literature, मार्गदर्शन हिंदी साहित्य विद्यापति, विद्यापति की पदावली, विद्यापति भक्त या श्रृंगारिक कवि, Vidyapati,
#hindisahitya Vidyapati, #hindiliterature, #padavali, #पदावली विद्यापति, विद्यापति के गीत, #hindiliteratureupsc, #uppcsmainshindi, #hindisahityauppcsmains, #हिंदीसाहित्य विद्यापति के पद, पदावली भक्ति या श्रृंगार रस, #मार्गदर्शनहिंदीसाहित्य, सिविल सर्विसेज हिंदी साहित्य, #margdarshanhindisahitya, Important Hindi Literature For B.A. M.A.,
Click here to download pdf-
[ Ссылка ]
Ещё видео!