लगातार अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने में लगे भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी ने एक नई कंपनी का गठन किया है. हाल ही में उन्होंने सीमेंट बिजनेस में एंट्री की थी. इसके अलावा मीडिया कंपनी एनडीटीवी में भी मैज्योरिटी स्टेक खरीदा है. और अब खबर है कि गौतम अडानी स्मार्ट मीटर बिजनेस में भी उतरने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक अलग कंपनी बनाई है. क्या है कंपनी की डिटेल्स जानते हैं इस वीडियो में-
#Adani #Adanigroup #Smartmeter
Ещё видео!