खैर संपूर्ण भारत में पाया जाने वाला एक जंगली वृक्ष है । भारत में यूपी ,बिहार, पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में अधिकतर पाया जाता है । इसका वृक्ष 15 से 20 फीट ऊंचा होता है। प्राचीन समय से ही इस वृक्ष का उपयोग स्वास्थ्य एवं सेहत के लिए घरेलू एवं आयुर्वेद दोनों में किया जाता रहा है संस्कृत में इसे खरीद के नाम से जाना जाता है खदिर का अर्थ होता है रोगों को नष्ट करने वाला और स्थिरता लाने वाला। यह बबूल की ही एक प्रजाति मानी जा सकती है गांव में आज भी इसकी गोंद और छाल का उपयोग सेहत के लिए किया जाता है।
आयुर्वेद में इसकी छाल और गोंद को ही औषधि बनाने में उपयोग किया जाता है । इसकी छाल भूरे रंग की आधा इंच तक मोटी होती है । खेर की शाखाएं पतली उक्त पत्रों के स्थान पर जोड़ें और कांटे लगे रहते है।
स्रोत: विकिपीडिया।
Like
Comment
Share and
Subscribe Karen.
Jay Hind ,Jay Bharat.
Ещё видео!