BECA
Basic Exchange Cooperation Agreement
India -US relation
भारत और अमेरिका के बीच BECA समझौता
BECA से मतलब Basic Exchange and Cooperation Agreement है। इस पर हस्ताक्षर होने के बाद भारत को अमेरिका की उच्च तकनीक का फायदा मिलेगा और जमीन पर भू-स्थानिक जानकारी मिलेगी। इसका मतलब ये है कि अमेरिका भारतीय सेना को किसी जगह के भूगोल के बारे में जानकारी शेयर करेगा। जिससे युद्ध और किसी आपदा के समय में काफी फायदा मिलेगा। इससे किसी हमले या बचाव कार्य के दौरान एक्यूरेसी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोनों देश भौगोलिक नक्शे और सैटेलाइट इमेज का भी आदान प्रदान करेंगे। एयरफोर्स को इस समझौते से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।
ECA दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित चार मूलभूत सैन्य संचार समझौतों में से एक है। अन्य तीन इस प्रकार हैं:
लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट (Logistics Exchange Memorandum of Agreement- LEMOA)
संचार संगतता और सुरक्षा समझौता (Communications Compatibility and Security Agreement- COMCASA)
सैन्य सूचना समझौते की सामान्य सुरक्षा (General Security Of Military Information Agreement- GSOMIA)
#BECA #CurrentGK #History360
Current gk for upsc in hindi
beca details in hindi
2+2 ministerial dialogue
What are the benefits for INDIA from BECA?
Ещё видео!