This great composition of Salil Chowdhury has been revived with a pseudo stereo effect is imparted for listening pleasure. Please use headphone/stereo speaker/home theater and keep equalizer off for better listening pleasure. Hope all will like the new form of song.
Song Information:
Song: Aye Mere Pyare Watan | ऐ मेरे प्यारे वतन
Singer: Manna De। गायक: मन्ना डे
Lyrics: Prem Dhawan। गीतकार: प्रेम धवन
Music: Salil Chowdhury। संगीतकार: सलील चौधुरी
Film: Kabuliwala। चित्र: काबुलीवाला (1961)
Starring: Baby Sonu, Balraj Sahni, Usha Kiran
Song Originally Published by: RPG HMV (Saregama) also on their revival series:
Lyrics:
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल क़ुरबान
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुंचे हैं हम
छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह ही निकले दम
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल क़ुरबान
Ещё видео!