उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन सदियों से चले आ रहे कुंभ मेले में मुसलमानों की एंट्री बैन को लेकर पहली बार साधु संतों के बीच जिस तरह चर्चा चल निकली है, वैसी कभी नहीं देखी गई। हालांकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन जिस तरह संत समाज के कई बडे़ नामों ने मुसलमानों की कुंभ में एंट्री बैन को लेकर आवाज उठाई है, उसने उस लकीर को बड़ा कर दिया है, जिसमें समाज में एक तरफ हिन्दू खड़े दिखेंगे तो दूसरी तरफ मुसलमान। क्योंकि, जब मुसलमानों के कुंभ में एंट्री पर बैन की आवाज उठी तो मुसलमानों के एक तबके ने भी यह कहना शुरु कर दिया कि ऐसा होगा तो दरगाहों में हिन्दुओँ की एंट्री पर बैन लगेगा। तो सवाल यही है कि ये बैन बैन का खेल कब तक चलेगा और क्या मंदिर-मस्जिद विवाद जो हाल के दिनों में शुरु हुआ, उसने इस मांग को तीखा किया है। आखिर इस तरह की मांगों का मतलब क्या है, और अब क्या सरकार को इस बाबत तैयार रहना चाहिए कि मुसलमानों को लेकर आक्रोश कुंभ मेले में दिखे।
#mahakumbh2025 #mahakumbhmela #prayagrajmahakumbh2025 #mahakumbhcontroversy #mahakumbh2025kitaiyari #mahakumbhmela2025 #kumbh2025 #kumbhmelaprayagraj #kumbhmela2025 #prayagrajkumbh2025 #prayagraj #kumbhmela2025 #samajwadiparty #akhileshyadav #prayagraj #cmyogi
Ещё видео!