राजस्थान में पानी और वनों की कमी है; ये तो हम सबको पता है; लेकिन क्या हमें ये भी पता है; कि राजस्थान में खनिजों की भरमार है। जी हाँ, कुछ तो ऐसे खनिज हैं जो केवल राजस्थान में ही पाए जाते हैं; तो वहीं कई खनिज ऐसे हैं; जिनका 50% से अधिक हिस्सा अकेले राजस्थान में पाया जाता है। आइए जानते हैं, ऐसे खनिजों के बारे में जिनमें राजस्थान अग्रणी है।
बुलस्टोनाइट और जास्पर दो ऐसे खिनज हैं, जो पूरे भारत में केवल राजस्थान में ही पाए जाते हैं।
राजस्थान में चांदी 99%, ऐस्बेस्टॉस 96%, जिप्सम 94%, मार्बल 90%, फास्फेट 88%, सोपस्टोन 72% पाया जता है ।
स्पष्ट है कि, राजस्थान बुलस्टोनाइट का एकमात्र उत्पादक राज्य है; जिसका उपयोग पेंट, कागज, और सेरेमिक उद्योग में होता है।
बताते चलें कि, बुलस्टोनाइट का का उत्पादन; राजस्थान में सिरोही के खिल्क, उदयपुर के बड़ा उपाला खेड़ा, डूंगरपुर के चारिया, और अजमेर जिले के रुपनगर नामक स्थान पर किया जा रहा है ।
#minerals #soapstone
#pcs #nextias #rajasthan #rajsthangk #ras #rpsc #rasprelims #raspreparation #rpscpreparation #rpscprelims #pcsbynextias #pcs #ias #nextiaspcs #pcsquestions #uppsc #uppcs #uppcs2024
👉Follow us on
🔸Website: [ Ссылка ]
🔸WhatsApp Channel: [ Ссылка ]
🔸Telegram Channel: [ Ссылка ]
Ещё видео!