Navratri 2020 Kalash Sthapana Shubh Muhurat: नवरात्रि कलश स्थापना का मुहूर्त, इस तरह करें घटस्थापना
#Navratri2020 #Navratri2020KalashSthapana #ShardiyaNavratri2020, #GhatasthapanaMuhurat #शारदीयनवरात्रि2020 #ShardiyaNavratri2020date #ShardiyaNavratri2020kabhai
सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है नवरात्रि. इस बार शारदीय नवरात्रि 2020 की शुरुआत 17 अक्टूबर 2020 हो रही है. नवरात्रि के दौरान घटस्थापना किया जाता है. घट स्थापना, कलश स्थापना को कहते हैं. आइए जानते हैं कलश स्थापना की पौराणिक विधि क्या है इसका शुभ मुहूर्त.
शारदीय नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त का समय शनिवार 17 अक्टूबर 2020 को प्रात:काल 06:27 से 10:13 तक है.
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त प्रात:काल 11:44 से 12:29 तक
Navratri 2020 Kalash Sthapana Shubh Muhurat,Navratri 2020 Kalash Sthapana Muhurat,नवरात्रि कलश स्थापना का मुहूर्त,नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त,Shardiya Navratri Calendar 2020,Ghatasthapana Muhurat 2020,Kalash Sthapana Vidhi,Kalash Sthapana 2020 Date And Timing,Shardiya Navratri 2020 Kalash Sthapana Muhurat,Navratri 2020 Ghatasthapana,शारदीय नवरात्रि 2020 की शुरुआत 17 अक्टूबर 2020,शारदीय नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त,शारदीय नवरात्रि घटस्थापना अभिजित मुहूर्त
घट स्थापना की विधि:
नवरात्रि के प्रथम दिन ही घटस्थापना की जाती है. इसे कलश स्थापना भी कहा जाता है. इसके लिए कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होती है।
जल से भरा हुआ पीतल,
चांदी, तांबा या मिट्टी का कलश,
पानी वाला नारियल,
रोली या कुमकुम, आम के 5 पत्ते,
नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा या चुनरी,
लाल सूत्र/मौली,
साबुत सुपारी, साबुत चावल और सिक्के,
कलश ढकने के लिए ढक्कन और जौ
Ещё видео!