झारखंडी त्योहार करम | रांची में प्रकृति पर्व करमा | Jharkhand festival Karam | KARAMA Festival |
जोहार दोस्तों ,
आप सभी लोगों को करमा पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं। कर्मय का त्यौहार मुझे बचपन से ही बहुत अच्छा लगता है, इस बार रांची में कोरोना के जाने के बाद इस त्योहार को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।
Karma Puja 2022: इस साल करमा पर्व 25सितंबर सोमवार को था . करमा पर्व झारखंड के प्रमुख त्यौहारों में से एक है और काफी लोकप्रिय है. इस पर्व को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य है बहनों द्वारा भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना करना. करम पर्व में घर के आंगन में जहां साफ-सफाई किया गया है वहां विधिपूर्वक करम डाली को गाड़ा जाता है.
उसके बाद उस स्थान को गोबर में लीपकर शुद्ध किया जाता है. बहनें सजा हुआ टोकरी या थाली लेकर पूजा करने हेतु आंगन या अखड़ा में चारों तरफ करम राजा की पूजा करने बैठ जाती हैं. करम राजा से प्रार्थना करती है
कि हे करम राजा! मेरे भाई को सुख समृद्धि देना. उसको कभी भी गलत रास्ते में नहीं जाने देना. यहां पर बहन निर्मल विचार और त्याग की भावना को उजागर करती है. यहां भाई-बहन का असीम प्यार दिखाई देता है. यह पूजा गांव का बुजुर्ग कराता है. पूजा समाप्ति के बाद करम कथा कही जाती है. कहानी में करमा और धरमा की कथा सुनायी जाती है. कथा का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि अच्छे कर्म करना.
@Nitishcuisine
#nitishandcuisine #karmapuja #karmasongs #jharkhandfestivalkarma#karma2023 #ranchikarma #karamfestival #karmasong2023 #nagpurikaram #nagpurisong #nitishandcuisine #karampuja
अगर ये विडियो अच्छा लगा हो तो,
लाइक , शेयर और सब्सक्राइब कर दे।🙏
song credit goes to -[ Ссылка ]
In this video we don't promote any alcohol or any kind of anything which is not legal.
my Instagram id -
[ Ссылка ]
my facebook page -
[ Ссылка ]
Thank you for watching this video.
please like , share and subscribe the channel for more videos
Nitish & cuisine ❤️❤️
Ещё видео!