केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को 17 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे। रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह स्टेट हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
#bjp #amitshah #chhattisgarhelection2023 #ramansingh #bhupeshbaghel #congress #kumariselja #jpnadda #chhattisgarh #tssinghdev
About the channel
भारत में लोगों की दिलचस्पी जिन विषयों में सबसे ज्यादा है, उनमें सबसे ऊपर राजनीति है। और Politics का केंद्र बिन्दु चुनाव हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं होता। देश में हर समय कहीं ना कहीं Election होते हैं और ये Election देश की सियासत में अपने अपने तरह से हलचल पैदा करते हैं। चुनावों के जरिए ही लोग अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं,जो उनके भविष्य का निर्धारण करती हैं। ये चैनल यानि चुनाव आजतक पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव और बड़ी नगरपालिकाओं के चुनाव से लेकर लोकसभा चुनावों तक, देश में होने वाले हर इलेक्शन से जुड़ी खबरें ना केवल सबसे पहले आपको देगा बल्कि विश्लेषण भी करेगा, और पारदर्शी तरीके से हर वो जानकारी मुहैया कराने की कोशिश करेगा, जिससे आप सही फैसला कर सकें।
Ещё видео!