Keshkal Ghat,
रायपुर. समूचे बस्तर को बाकी दुनिया से जोड़नेवाली रायपुर-जगदलपुर सड़क पर 1910 में बना केशकाल घाट ।
107 साल पुराने इस घाट में 10 गहरे मोड़ बने हैं जो बेहद खतरनाक हैं।
-महीने में औसतन 10 दिन जाम लगने से बस्तर का बड़ा हिस्सा प्रदेश से कट जाता है।
-इस परेशानी को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे 11.5 किमी लंबा नया बाइपास बनाने जा रहे हैं।
-कांकेर की ओर से जाएं तो नया बाइपास घाट से कुछ पहले शुरू होगा और सिर्फ दो मोड़ के साथ नेशनल हाईवे पर केशकाल से एक किमी आगे मिल जाएगा।
केशकाल घाट के बारे में
-1910 में अंग्रेजों ने इस घाटी पर सड़क बनवाई थी।
-बस्तर और दक्षिण भारत से समूचे छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली इस अकेली सड़क पर है केशकाल घाटी।
-इस घाट पर 2016 में ही 34 बार जाम लगा है क्योंकि सड़क-मोड़ संकरे हैं, लंबे ट्रक फंस जाते हैं। -केशकाल घाट से रायपुर-बस्तर जाने वाली 13 हजार गाड़ियां रोजाना गुजर रही हैं।
#keshkalghati
#keshkal_ghati #Kanger_Valley
#keshkal
My latest video [ Ссылка ]
Instagram: [ Ссылка ]
Facebook: [ Ссылка ]
And hit the subscribe button to never miss a video!
Ещё видео!