रहस्यमयी नागदेव मंदिर मोरखा,चमत्कारी धनगौरी बाबा मंदिर मोरखा ,Nagdev Temple Morkha , Dhangauri Baba Temple Morkha
छिंदवाड़ा और बैतूल जिले की सीमा पर बना नागदेव मंदिर सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतिक रहा है। वास्तव में यह प्रसिद्ध नागदेव मंदिर, छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत ढाकरवाड़ी के ग्राम निमोटी में स्थित है। परतु “नागदेव मंदिर मोरखा, जिला बैतूल” अथवा “धनगौरी बाबा मंदिर मोरखा, जिला बैतूल” के नाम से यह स्थान ज्यादा प्रसिद्ध है।
नवयुगल यहां पर आशीर्वाद लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करते हैं। नगद्वारी पचमढ़ी बड़ा महादेव चौरागड़ महादेव की यात्रा करने वाले श्रद्धालु इस मंदिर को पहली पायरी मानकर पूजते हैं ।
बेल नदी के पास नाग का वास था। जिसकी पूछ करीब 200 मीटर लंबी थी, जो बेल नदी के डोमन शेष नाम के स्थान में डूबी रहती थी और फन मंदिर की जगह पर रहता था।
#chhindwara
#templesofindia
#betul
#junnardev
#nagdwar
#badamahadev
#nagdevta
#nagpanchami
#savan
#pachmari
Ещё видео!