श्री नरेन्द्र सिंह नेगी उत्तराखंड के श्रेष्ठ लोकगायक और कलाकार हैं। दूरदर्शन स्थापना दिवस 12 अगस्त 2019 के अवसर पर उन्होंने अपने पुत्र कबिलास नेगी के साथ यह प्रस्तुति दी थी। यह गढवाली गीत उनकी स्वयं की रंचना है जो कि एक व्यंग्य है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से युवा जब शहरी के क्षेत्रों में आता है तो उन्हें अपने को पहाड़ी न बोलना ठीक नहीं लगता बल्कि वे देहरादून या हल्द्वानी बोलना पसंद करते हैं। इसी मनोभाव को उकेरा गया है इस गीत में जो काफी पसंद किया गया और लोगों को यह फक्र भी हुआ कि पहाड़ी सम्बोधन गौरवपूर्ण है।
#NarendraSinghNegi #GarhwaliSinger #Uttarakhand
Ещё видео!