ढोल दमो बजा और आया सबको मजा ये बात 100% सच है। आजकल जहाँ भी जाओ हर तरफ DJ का बुखार हर किसी पर सर चढ़ कर बोलता है। लोग अब अपने औजी भाइयों को अपने घर के त्योहारों और खुशियों में नहीं बुलाते लेकिन उनकी जगह अब उन्हें DJ ही एक मात्रा साधन लगता है।
आज जहाँ हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और लोक गीतों से दूर भाग रही है वही हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी संस्कृति के लिए कुछ भी करने को तत्पर है। हमारी युवा पीढ़ी के लिए ये एक उदहारण है की जात पात को परे रख कर हमारी संस्कृति को बढ़ावा दे और किसी न किसी रूप में अपने पहाड़ो के लिए कार्य करे।
मैं आजकल ही देहरादून गया था वहाँ वीरेंद्र डबराल जी जो की हमारे बूढ़ा जी लगते है उनकी बेटी की शादी थी। शादी का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा हमने खूब मजे किये लेकिन वहाँ एक बहुत ही बढ़िया चीज हुई।
मेहँदी के दिन देर रात तक DJ बजा लेकिन वहां पर हमारे औजी भाई लोगो को बुलाया गया था।
हमारे औजी भाई बंध सौड़ गांव से आये थे जिनका नाम बबलू, सोहन और रामु जी है। उन्होंने भी अपने ढोल दामों की कला से सबको मन्त्रमुग्घ कर दिया उसके बाद वीरेंद्र डबराल जी ने ढोल दामों थमा और बहुत अच्छे गीतों के साथ समां बांध दिया।
आपको भी यह वीडियो जरूर पसंद आया होगा।
आप इससे जरूर कीजिये और हमसे जुड़े रहिये।
#Garhwali #Jagar #mandan #Village
#AshishChamoli #AshishChamoliVlogs
Join this channel to get access to perks:
[ Ссылка ]
Thanks for your love and Support !!
Instagram - [ Ссылка ]
Facebook - [ Ссылка ]
Ещё видео!