Jairam Mahato पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस, फिर समर्थकों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां!
बोकारो में क्वार्टर अलॉटमेंट पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देर रात सीसीएल प्रबंधन और जयराम महतो के समर्थकों के बीच बहस के बीच अब जयराम महतो के समर्थकों पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है. यह कार्रवाई तब हुई जब रात में हुई तीखी बहस के बाद विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 20 से 30 अज्ञात के खिलाफ सीसीएल प्रबंधन की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाया गया. सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी ने पूरे मामले में चंद्रपुरा थाना में एफआईआर करवाया है. इसके बाद खुद जयराम महतो घटना स्थल पर पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए जयराम ने इसे आंदोलन करार दिया है. इस वक्त जयराम महतो और सीसीएल प्रबंधक के बीच वार्ता चल रही है.
#jairammahto #cclquarter #jharkhandnews #prabhatkhabar
Ещё видео!