New Mineral Discovered on The Moon: China को चांद पर मिला सबसे बड़ा 'खजाना' | Helium 3 | NBT
चीन ने चंद्रमा पर एक खनिज की खोज की है जिसे भविष्य में ऊर्जा के स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए चीन चंद्रमा पर तीन अज्ञात मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है। चीन और अमेरिका के बीच एक स्पेस की रेस चल रही है जो आने वाले समय में और तेज हो सकती है क्योंकि बीजिंग के नेशनल स्पेस एडिमिनिस्ट्रेशन को अगले 10 साल में चंद्रमा पर तीन ऑर्बिटर्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। शनिवार को चीन ने इसकी घोषणा की। चीन के सरकारी अखबार के मुताबिक चीन चंद्रमा पर नया खनिज खोजने वाला तीसरा देश बन गया है जिसे चेंजसाइट-वाई (Changesite-Y) कहा जा रहा है।
चीन को उम्मीद है कि इसका इस्तेमाल ऊर्जा के स्रोत के रूप में भी किया जा सकता है ऐसे में यह किसी 'खजाने' से कम नहीं होगा। चीन के चांग ई-5 मिशन के जरिए 2020 में चंद्रमा से लगभग 1,731 ग्राम के वजन वाले नमूने धरती पर लाए गए थे। खनिज में हीलियम-3 पाया गया है जो भविष्य में ऊर्जा का स्रोत बन सकता है। चीन की यह खोज अमेरिका पर दबाव को और बढ़ा सकती है क्योंकि उसके बहुप्रतिक्षित मून मिशन आर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग कई बार टल चुकी है। दोनों देशों के बीच चंद्रमा पर खनन तनाव का नया कारण बन सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर रिसर्च कर रही है जहां चीन रूस के साथ मिलकर एक रिसर्च स्टेशन का निर्माण करना चाहता है।
कारनामा करने वाला तीसरा देश चीन
हाल ही में चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना फोकस बढ़ाया है। चाहें अलग स्पेस स्टेशन का निर्माण हो, चंद्रमा पर सैंपल इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग मिशन लॉन्च करना हो या मंगल ग्रह पर Zhurong रोवर भेजना, चीन स्पेस में नासा को सीधी चुनौती दे रहा है। चंद्रमा पर खोजा गया यह खनिज इंसानों की छठी खोज है। अमेरिका और सोवियत संघ के बाद चीन तीसरा ऐसा देश है, जिसने यह कारनामा किया है। चांद पर ज्वालामुखी के जरिए बने पत्थर, जिन्हें बेसाल्ट कहा जाता है, के कणों में पाए जाने वाले क्रिस्टल में चेंजसाइट-वाई पाया गया है, जो एक फॉस्फेट खनिज है।
क्या होता है हीलियम-3
हीलियम-3 एक अत्यंत दुर्लभ गैस होती है जिसे न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टरों के लिए एक स्वच्छ और शक्तिशाली ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि चंद्रमा की गहराई में छिपी बर्फ के पानी को ऑक्सीजन और रॉकेट ईंधन में बदला जा सकता है। अब तक सिर्फ अमेरिका चंद्रमा पर इंसानों को भेजने में कामयाब हुआ है। नासा ने भी यह कारनामा अपोलो 17 मिशन के तहत करीब 50 साल पहले किया था। लेकिन अब इस रेस में कई देश और कुछ प्राइवेट फर्म भी कूद चुकी हैं।
#ChangesiteY #MineralInMoon #NBT
-----------
About Navbharat Times Youtube Channel: नवभारत टाइम्स Newspaper Official Channel, which covers all Up-to-date Coverage on the Latest Top News Stories, Sports, Business, Entertainment, Politics and More.
Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
Official Website : [ Ссылка ]
Facebook: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
Official NBT App: [ Ссылка ]
Ещё видео!