राजस्थान के अजमेर जिले में ब्यावर के पास में स्थित है देवमाली गांव इस गांव में है देवनारायण जी का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर यहां पर जितने भी गांव में घर हैं दिन में लोग रहते हैं वह सभी के सभी प्राचीन समय की तरह कच्चे मकान है यह इस गांव की पहचान है एक कच्चे घरों का गांव दिखने में बहुत ही सुंदर है लेकिन ऐसा क्या कारण है कि इस गांव में सभी के सभी घर कच्चे हैं कोई व्यक्ति क्यों पक्का घर नहीं बनाता चाह कर भी मोदी सरकार भी इस गांव में पक्का घर नहीं बनवा सकती क्योंकि इस वीडियो में इसका आपको जवाब मिलेगा क्या कारण है साथ ही इस गांव की जमीन किसी भी व्यक्ति के नाम पर नहीं है पूरा का पूरा गांव मंदिर की जमीन पर बसा हुआ है गांव में एक ही व्यक्ति का परिवार रहता है 300 घरों का परिवार और यह सदियों से चला आ रहा परिवार है और इस गांव में गुर्जर जाति के अलावा अन्य किसी जाति के लोग नहीं रहते हैं अगर बाहर का कोई व्यक्ति यहां जमीन खरीदना चाहे तो चाहे कर भी नहीं खरीद सकता क्योंकि सारी जमीन तो गांव के मंदिर के नाम है और इस गांव में जब हम गए मंदिर के दर्शन किए बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखा पहाड़ी से लेकिन जब रात हुई तो हम इस गांव के बीचों-बीच जो खाली मैदान गांव का चौराहा मुख्य है वहीं पर खुले में सो गए ऐसा सुंदर सुरक्षित गांव कहीं नहीं देखा गांव के लोगों से बातचीत की उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की जो स्कीम है उसका लाभ इस गांव को मिलता है और यहां अगर घर बनाने के लिए पैसे आते हैं तो भी उनसे कच्चे घर ही बनाए जाते हैं और टॉयलेट के पैसे आए उसके भी कच्चे टॉयलेट ही बनाए गए लेकिन फिर भी गांव में आपको कई जगह एकदम पक्के सीमेंट बजरी से बने हुए परिसर मिलेंगे वह क्या है और किसने और क्यों बनवाए यह आप वीडियो में देखेंगे साथ ही आप गांव में गांव की जिंदगी देखेंगे खूबसूरत कैसे लोग जीते हैं यह वीडियो का पहला पार्ट है इसके बाद आप अगला पार्ट भी देखेंगे
Devmali village in Rajasthan's Ajmer district is situated near Beawar. This village is situated in the famous and historic temple of Devnarayan ji. In every village there are people living in the day. All of them are raw houses like ancient times. The identity of the village is very beautiful in the village of a raw house, but what is the reason that all the houses in this village are raw, why no person is a sure house Even the Modi government can not make a permanent house in this village because it is the reason why you will get the answer in this video. Also, the land of this village is not in the name of any person, the entire village will sit on the temple premises. Happened in the village the family of one person lives in 300 families of families and it is a family coming from centuries and people of this caste do not live in any other than the Gujjar caste. If a person outside wants to buy a land here, then he can not buy even if he wants to buy the land, because all the land is the name of the temple of the village, and in this village, when we visited the temple, we saw very beautiful scenes from the hill, but when the night happened, In the middle of this village, which is the main intersection of empty field village, there is no such beautiful safe village that has gone anywhere in the open, he talked to the people of the village. The village gets the benefit of the government's scheme, and if the money comes to build the house here, then only raw houses are made from them and the rest of the toilet was made and raw toilets were made but still in the village In many places the compound made of solid cement gravel will find what it is and who will make it and why you will see it in the video. Also you will see the village life in the village how beautiful people will win This is the first part of the video, after this you will also see the next part
#shubhjourney #tour #travel #vlog #village #life #rajasthan #devmali
Shubh Journey Facebook Page - [ Ссылка ]
Ещё видео!