चलती ट्रेन में चढऩा-उतरना जोखिम से भरा होने के साथ ही अपराध भी है। बावजूद इसके स्टेशन पर इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रोजाना जंक्शन से चारों दिशाओं में 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। इन सभी ट्रेनों के स्टेशन पर आने-जाने के दौरान चलती ट्रेन में वेंडर चढ़ते और उतरते नजर आते हैं। इससे हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में वेंडर खानपान की भारी भरकम ट्रे, बाल्टियां लेकर दौड़ते हुए चढ़ते और उतरते हैं।
#indianrailways #
@SunilSaraswat949
Ещё видео!