Full Details- चलते फिरते गार्डन का खुल गया राज 😍 आप भी इन ड्रम में लें भरपूर फल
Link- [ Ссылка ]
Part - 2
छत पर बने चलते फिरते गार्डन का सीक्रेट 🤫 टायर वाले गमले, किचन वेस्ट की मिट्टी, फलों से लदे पेड़ 🌿
Link- [ Ссылка ]
गार्डन तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन हम दिखाने वाले हैं आपको एकदम यूनीक गार्डन। यह सामान्य बगीचा नहीं, यह चलता फिरता गार्डन है। इसे बनाया है गुरुग्राम की रहने वाली चांदनी जी ने। इस गार्डन में कोई शोपीस प्लांट्स नहीं लगे हैं बल्कि यहां लगे हैं अनार, अमरुद, चीकू, अंगूर, आम, मौसमी, संतरे जैसे फलदार बड़े पेड़। और यह पेड़ अक्सर फलों से लदे रहते हैं। और यह छत के किसी कोने में सालों तक खड़े रहने वाले पेड़ नहीं है बल्कि चलते फिरते पेड़ है यानी यह है चलता फिरता गार्डन। यही नहीं इस गार्डन से चांदनी जी ने अपना डिप्रेशन भी ठीक किया है। तो चलिए इस वीडियो में हम जानेंगे इस चलते फिरते गार्डन की डिटेल में कहानी और साथ ही गार्डन कैसे डिप्रेशन जैसी बीमारी को निकालने में मदद करता है। यकीन मानिए यह वीडियो आपको सोचने और कुछ करने का नजरिया बदल सकती है। इसलिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
For Visit on Chandni Ji channel - [ Ссылка ]
For More Videos Like this Follow us on-
Instagram- [ Ссылка ]
facebook- [ Ссылка ]
#fruitgarden #uniquefarming #terracegarden #kitchengarden
Ещё видео!