पुलिस ने ढाई माह में 8 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
शनिवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने किया खुलासा
20 अगस्त को हंडिया में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी हंडिया निवासी24 वर्षीय निखिल पिता राजेश सेन
को एनएच 59a से गिरफ्तार किया था
आरोपी निखिल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ढाई माह में 8 बाइक चोरी करने के साथ ही दो अन्य आरोपियों का भी खुलासा हुआ
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया 20 अगस्त को हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 59a पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान हरदा से हंडिया की ओर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से गुजरते हुए एक युवक पुलिस को देख वापस हरदा की ओर मुड़ कर भागने लगा पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा युवक का पीछा करने पर वह मोटरसाइकिल छोड़कर खेत की ओर भागने लगा हनिया पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर धर दबोचा युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नाम निखिल पिता राजेश सेन बताया आरोपी निखिल वार्ड क्रमांक 11 तहसील के सामने सतवास जिला देवास हाल मुकाम ग्राम हंडिया का निवासी बताया जा रहा है
आरोपी निखिल द्वारा बागदा निवासी 24 वर्षीय शुभम पिता बोंदर नाई के साथ मिलकर ढाई माह में 8 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया है
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
निखिल पिता राजेश सेन के कब्जे से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस तथा प्लैटिना बजाज मोटरसाइकिल जप्त की है
वहीं आरोपी शुभम पिता बंदर सिंह के कब्जे से पुलिस ने हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो प्लैटिना बजाज जब्त की है
निखिल पिता राजेश सेन के कब्जे से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस तथा प्लैटिना बजाज मोटरसाइकिल जप्त की है
Ещё видео!