महाभारत का युद्ध || युद्ध के लिए कुरुक्षेत्र भूमि ही क्यों, Mahabharat Ke Yuddh Ka Asali Vajah 😱
#mahabharat #kurukshetra #history #mystery #mahabharatstory #gyanmjvlogs
आज हम आपको एक ऐसे विश्व युद्ध के बारे में बताने वाले हैं ,जो बाकी दुनिया ने अपने इतिहास में नही लिखा!
आज से करीब 5100 साल पहले, भारत की धरती पर एक युद्ध लड़ा गया था, जिसमे 78 राजाओ ने हिस्सा लिया था,ये युद्ध 18 दिन तक चला था ,और इसमें एक अरब, 66 करोड़, 20 लाख, लोग काल के गाल में समा गए थे !इतिहास में ये यही ऐसा युद्ध था ,जो ऐसे शस्त्रों से लड़ा गया जो आज के मिसाइल और परमाणु बम से भी अधिक संहारक और खतरनाक थे!इस युद्ध भाग लेने वाले ऐसे योद्धा कभी दोबारा नही जन्मे!
भारतीय संस्क्रति में इस महायुद्ध को ,महाभारत के नाम से जाना जाता हैं
इस युद्ध मे अकेले अर्जुन ने 18 दिन में नौ करोड़, भीष्म पितामह ने 10 करोड़,सैनिकों को युद्ध में मार गिराया था,
महाभारत काल में विज्ञान चरम पर था।
महाभारत में नागपाश अस्त्र, नागा अस्त्र जैसे बॉयोलॉजिकल हथियारों का भी जिक्र आता है। यह वायरस लेस होते थे जिससे कई हजार सालों तक की पीढ़ियां इनसे प्रभावित रहती थी!
महाभारत में पाशुपत, अग्निअस्त्र ब्रह्मास्त्र (परमाणु बम) का भी उल्लेख हैं। यह सभी आधुनिक अस्त्रों और उनके गुणों से हूबहू मिलते हैं।
जब वासुदेव श्रीकृष्ण अर्जुन को ,गीता के उपदेश दे रहे थे तभी उन्होंने बॉयोटेक्नोलॉजी की आधारशिला रख दी थी...!
-------------------------
महाभारत से हम भारतीयों का आस्था का नाता है , आस्था के नाते अगर कोई बात चढ़ाकर बोल भी दी जाए कोई बड़ी बात नही होती ,
लेकिन अगर कोई साइंस की किसी फील्ड में काम करने वाला व्यक्ति ,अगर इतनी इलॉजिकल बातों को बढ़ावा देने लग जाये तो इसे ही साइंस की होंनेर किलिंग कहतें! ओर हमारे यहां ऐसा कहने करने वालो की कोई कमी नही,
इसलिए जरूरी हो जाता है कि क्या सही और क्या नही है, इसे समझ लिया जाए ,
इनके दावों में कितनी सच्चाई है ..यही जानेंगे हमारे आज के इस वीडियो में!
-----------------------------------------
Original thumbnail credit.. Indian Fesi Yraveller
#mahabharat #mythology #indian #science #human
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Ещё видео!