nagnechi Mata nagana jane ka rasta
Nagnechi Mata Mandir Nagana Rajasthan Rathore Kuldevi Nagnechiyan Mata राठौड़ों की कुलदेवी नागनेचियाँ माता
नागणेची माता का मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में नागाणा गांव में स्थित है। जिसे नागाणा धाम से जाना जाता है।
मां नागणेची कई नामों से प्रसिद्ध है चक्रेश्वरी राजेश्वरी नागणेचिया माता नागणेची राठौड़ राजवंशों की कुलदेवी है।
सड़क मार्ग – अगर आप राजस्थान के बाहर से हो तो सबसे पहले जोधपुर आना होगा जोधपुर से नागाणा की दूरी 62 किलोमीटर है
और जोधपुर से नागाणा के लिए प्राइवेट बस टैक्सी आसानी से मिल जाती है गुजरात से सीधा आते हो तो पचपदरा या कल्याणपुर होते हुए
नागाणा पहुंच सकते हैं पचपदरा से नागाणा की दूरी 41 किलोमीटर है और कल्याणपुर से 13 किलोमीटर की दूरी पर है
नागणेची माता मेला- इस मंदिर में माघ शुक्ल सप्तमी और भाद्रपद शुक्ल सप्तमी के
दिन प्रतिवर्ष मेला लगता है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी के दर्शन करने आते हैं।
Ramdevra mandir Runicha dham rajasthan Yatra || Ramdevra Runicha Rajasthan kaise jaye
[ Ссылка ]
Ещё видео!