Singer : Gopal Sharma
Audio Creation : Rajendra Acharya
Bass Guitar by : Manas [ Ссылка ] @manasbas
Video Creation : @deshirecords
Drone Shots : Ashutosh Sharma
Co-Artists :
Ashutosh Sharma
Rajneesh Thakur
Anshul
Special Thanks :
Dinesh Guleria
Balkishan @Balamusic
Shooting Locations :
Village Bondal { Bijali Mahadev Road }
Village Diar
Shaunda Dhar
Song List :
00:00 Tu Mohi Achhariye
01:10 He Maine Kasam Li
01:56 Lohe De a Teranu A
03:18 Ye Dil Na Hota Awara
04:10 Kullu Aali Deiye
05:15 Do Pal Bahi Ja Kol Be
05:57 Ye Sham Mastani
07:00 Latthe Di Chadar
07:42 Chalat Musafir MohLiya
08:54 Khana Pina Nand Leni
10:16 Aaj Ki Mulakat BAs Itani
Music Consultant & Digital Partner: THE SOCIAL NEST
Instagram: / thesocialnest.in
Stream & Download here
: [ Ссылка ]
AMAZON MUSIC : [ Ссылка ]
I-TUNES : [ Ссылка ]
JIOSAAVN : [ Ссылка ]
SPOTIFY :[ Ссылка ]
Lyrics :---
तू मोहि अछरिये तू मोहि हो
कम्पनी रे बाबू ए तू मोहि ओ
क्या लेणा अच्छरिय क्या लेणा हो
खोटे देह रुपये तैं क्या लेना हो
साँस तेरी मदिर-मदिरजैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधुर-मधुरचाँदनी की गंगा
नहीं होंगे जुदा नहीं होंगे जुदानहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली (ली)हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम हे मैंने क़सम ली
हे मैंने क़सम ली (ली)हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हमहे मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)नहीं होंगे जुदा हमहे मैंने क़सम ली
लोहे दे आ टेरनु आ घड़ी भर नच ले तू - 2
अम्मा भी नचदी बापू भी नचदा - 2
फिरि कैं नी नचदा तू
लोहे दे आ टेरनु आ घड़ी भर नच ले तू - 2
जीजा भी नचदा साली भी नचदी - 2
फिरि कैं नी नचदा तू
लोहे दे आ टेरनु आ घड़ी भर नच ले तू - 2
ये दिल, ना होता बेचारा
कदम, न होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता
ओ ओ ओ ये दिल, न होता बेचारा ...
अरे सुना, जब से ज़माने हैं बहार केहम भी,
आये हैं राही बनके प्यार के
कोई न कोई तो बुलायेगा
पड़े हैं हम भी राहों में
ये दिल, न होता बेचारा ...
ओच्छी शांगरी कुलू आली देइये
शेती दोन्दे री माला भलीये
दोन्दे री माला कुलू आली देइये
शेती दोन्दे री माला भलीये
तौबे भालिये कुलू आली देइये
दिले लाई मेरे छाला भलीये
तेरी सूरता हेरी बोला देइये
हाउँ हुआ मताला भलिए
रब जाणे मेनू हो गया की वे २
तेरे बिना मेरा लगदा न जी वे २
दुःख सुख मेरे नाल खोल वे मेरे दिला दे आ मेहरमान
दो पल बही जा कोल वे मेरे दिला दे आ मेहरमान
मिठड़े लगण तेरे बोल वे मेरे दिला दे आ महरमाँ
दूर रहती है तू मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे जैसे के तू हँस के ज़हर कोई पिए जाए
शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए
गाल्लां गोरियाँ ते काला काला तिल वे 2
साड्डा कड्ड के लैगया दिल वे 2
लट्ठे दी चादर उत्ते स्लेटी रँग माहिया
आवो सामणे 2
कोलों दी रुस के ना लँघ माहिया
उड़ उड़ बैठी हलवइया दुकनिया
उड़ उड़ बैठी ….. रे देखो देखो
उड़ उड़ बैठी हलवइया दुकनिया २
उड़ उड़ बैठी हलवइया दुकनिया ……रे मुनिया
बर्फ़ी के सब रस ले लिया रे पिंजड़े वाली मुनिया २
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजड़े वाली मुनिया २
खाणा पीणा नंद लेणी ओ गंभरिये
खाणा पीणा नंद लेणी ओ
खट्टे नी खाने मीठे नी खाने -२
खाने बागा रे अंब ओ गंभरिये
ओ खाणा पीणा नंद लेणी ओ गंभरिये
खाणा पीणा नंद लेणी ओ
कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
फ़: आयेंगे जायेंगे मरज़ी से हम
प्यार है तो नाज़ भी उठाया करो
आज की मुलाकात बस इतनी,
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी,
देखो हमें तुमसे है प्रीत इतनी,
आज की मुलाकात बस इतनी,
Ещё видео!