Gupt navratri day 10 | गुप्त नवरात्री दसवें दिन की कथा महाविद्या माँ कमला -gupt navratri dashmi 2023
_________________________________________________
gupt navratri dashmi ki katha - 2023
Voice - Argala Pandit
स्वर - अर्गला पंडित
_____________________________________
gupt navratri dasven din ki katha / gupt navratri ki katha
gupt navratri dasva din / गुप्त नवरात्री दसवें दिन की कथा या गुप्त नवरात्री दशमी की कथा
* पूरी गुप्त नवरात्री में अगर आप कथा श्रवण करते हैं तो भी लाभ अवश्य प्राप्त होगा मन का पवित्र होना ही माता की प्रसन्नता के लिए पर्याप्त है
हमने सभी 10 महाविद्याओं की कथा को एक प्लेलिस्ट में बना दिया है आप उसका श्रवण कर सकते हैं
______________________________________
gupt navratri ki katha / gupt navratri day 10 ki katha
gupt navratri maa kamla ki katha
सभी दस महाविद्याओं को प्रसन्न करने की पूजन विधि
- Bhaskar Pandit ( भास्कर पंडित )
1- माँ काली
काली जी को ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं परमेश्वरि कालिके स्वाहा के जाप से प्रसन्न किया जा सकता है
2- माँ तारा
चैत्र मास की नवमी तिथि और शुक्ल पक्ष के दिन साधकों के लिए सर्वसिद्धिकारक है
- अपनी माता की सेवा करने से भी माँ तारा बहुत शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं
- माँ तारा को जगृति करने के लिए ऊँ ह्नीं स्त्रीं हुम फट' मंत्र का जाप कर सकते हैं
- परेशनियों को दूर करने के कारण इन्हें तारने वाली माता तारा कहा जाता है
3- माँ त्रिपुर सुंदरी
- गुप्त नवरात्रि में रुद्राक्ष की माला से - ऐं ह्नीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नम: मंत्र का जाप करके माता को प्रसन्न करें
4 - माँ भुवनेश्वरी
- मां भुवनेश्वरी की पूजा लाल रंग के पुष्प से , नैवेद्य, चन्दन, कुमकुम, रुद्राक्ष की माला, सिंदूर , फल आदि से करनी चाहिए, पूजा के बाद कथा का पाठ करना चाहिए
5 - मां छिन्नमस्ता या छिन्नमस्तिका
ध्यान: प्रचण्ड चण्डिकां वक्ष्ये सर्वकाम फलप्रदाम
यस्या: स्मरण मात्रेण सदाशिवो भवेन्नर:।।
-श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वज्र वैरोचनीयै हूं हूं फट स्वाहा: ।।
- इन मंत्रों का जाप करें
6 - माँ त्रिपुर भैरवी
ह्नीं भैरवी क्लौं ह्नीं स्वाहा:
पूर्णतः शुद्ध शरीर और मन से इस मंत्र का गुप्त नवरात्री में जप करें
7 - माँ धूम्रावती
- प्रत्यन करके अन्यथा कभी भी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर के पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र करके जल, पुष्प, सिन्दूर, कुमकुम, अक्षत, फल, धूप, दीप तथा नैवैद्य आदि से मां का पूजन करें
– मां धूमावती की कथा कहने और सुनने से काफी लाभ मिलता है.
– मां धूमावती की कृपा से इंसान के सभी पापों का नाश होता है
- माता का पूजन सीमित मात्रा में ही करना उचित है
8 - माँ बगलामुखी
- ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:
- 'ऊँ ह्नीं बगुलामुखी देव्यै ह्नीं ओम नम:
- माँ बगलामुखी को पीला रंग अति प्रिय है
9 - माँ मातंगी
- बीज मंत्र - ॐ ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा
- माँ मातंगी के लिए व्रत नहीं रखा जाता है , शुद्ध होकर मंत्र जाप पर्याप्त है
gupt navratri dashmi is dedicated to maa kamla -
10 - देवी कमला - gupt navratri 10 din ki katha
- ॐ ह्रीं अष्ट महालक्ष्म्यै नमः
- कमला देवी की आराधना के साथ गुप्त नवरात्रि संपन्न होती हैं
- माँ को पवित्रता तथा प्रकाश अत्यधिक प्रिय है
- माँ कमला भक्त के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देती हैं
- माँ कमला देवी भगवान विष्णु की मायाशक्ति हैं इसलिए भगवान हरी का ध्यान करके मंत्र का जप अत्यंत लाभकारी है
जय माता दी
_____________________________________
#mantrasarovar #guptnavratri2022 #guptnavratrikikath
Ещё видео!