BPSC Candidate Sonu Yadav Death Case: BPSC की तैयारी कर रहे छात्र सोनू कुमार ने दो दिन पहले पटना के कंकड़बाग में खुदकुशी कर ली....24 साल के सोनू कुमार पालीगंज के महाबलीपुर पंचायत के पड़ेयाचक गांव के रहने वाले थे....सोनू के पिता सुदामा यादव ने कहा कि....किसी तरह गरीबी में बेटा को पटना में BPSC की तैयारी करवा रहे थे....हालांकि सोनू की आत्महत्या की कोई ठोस वजह परिजन नहीं बता सके...और ना ही कोई परिवारिक कलह की बात सामने आ रही है...सोनू सुदामा यादव का इकतौला बेटा था...
वहीं प्रशांत किशोर ने सोनू कुमार की खुदकुशी (Prashant Kishor On BPSC Candidate Sonu Yadav Death Case) को नया एंगल दे दिया है....आज आज अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर...जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे...उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी लड़ाई लड़ते अपनी जान दे दिया है....उसको सरकार को 10 लाख का मुआवजा तुरंत देना चाहिए.... क्योंकि गरीब का बच्चा था....प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील की सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम दीजिए...अगर सरकार 3 दिनों में अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनती है....तो छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा....लेकिन प्रशांत किशोर के 3 दिनों के अल्टीमेटम को अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं....फिर प्रशांत किशोर ने अपना बयान को बदला....कहा आप लोग के साथ हम कल चलने को तैयार हैं... कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी....कल बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग का घेराव करेंगे... पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले सोनू कुमार की अंतिम यात्रा पर खान सर भी शामिल हुए....बता दें कि दो दिन पहले सोनू ने पटना के हनुमान नगर के एक लॉज में खुदकुशी कर लिया था....खान सर (Khan Sir) ने बताया कि सोनू कुमार बहुत ही होनहार छात्र थे...अगर BPSC का रिजल्ट आता...तो सोनू टॉप 10 में होते...
#bpsc70th #sonu
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
About Channel :
Zee Bihar Jharkhand is The No.1 News Channel Of Bihar Jharkhand.
ज़ी बिहार झारखंड....बिहार और झारखंड का नंबर 1 न्यूज चैनल है, यहां आप अपने राज्य बिहार-झारखंड से संबंधित हर समाचार देख सकते हैं.
Subscribe & Follow us Us :
YouTube Channel: [ Ссылка ]
Visit website: [ Ссылка ]
Follow us on Facebook: [ Ссылка ]
Follow us on Twitter: [ Ссылка ]
Follow us on Instagram: [ Ссылка ]
Ещё видео!