Free Scooty Registration, Free Scooty kab milega, यूपी फ्री स्कूटी योजना 2022, UP Free Scooty Apply
UP Free Scooty Yojna, यूपी स्कूटी योजना 2022, UP sarkar degi Free Scooty, UP free Scooty apply
जनता से किए वादों पर अमल की तैयारी, योगी सरकार बांटेगी फ्री स्कूटी, इस आधार पर चुने जाएंगे छात्र
दमदार वापसी के साथ भाजपा ने घोषणा पत्र पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत यूपी सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की बात कही थी। अपने वादे को पूरा करने के लिए योगी सरकार जल्द ही छात्राओं के लिए स्कूटी देने की स्कीम लागू करेगी।
भाजपा ने संकल्प पत्र में कई वादे किए। इसके तहत होली पर उज्जवला योजना में ग्राहकों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ मेधावी छात्रों को जल्द ही फ्री स्कूटी बांटी जाएगी। प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना है।
सरकार जुटाएगी मेधावी छात्राओं के आंकड़े
प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की सभी मेधावी छात्राओं के आंकड़ों को जुटाने के बाद बजट के अनुरूप योजना पर काम करना शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए 12वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। वहीं पीजी की छात्राओं के लिए उनके स्नातक के अंकों को आधार बनाया जा सकता है।
free scooty yojna up me milegi ladkiyo ko free scooty, free scooty ladkiyo ko kab milega, free scooty yojna, free scooty apply kaise kare, free scooty yojna ke bare me jankari, how to apply free scooty yojna
Ещё видео!