#DrAmbedkar #AmbedkarJayanti #Samajik_Nyay_ki_Pathashala #Vyaktitvon_ki_Pathashala #SocialJustice
डॉ. आंबेडकर ॥ आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता ॥ सामाजिक न्याय की पाठशाला Ep. 2 ॥ Dr. Laxman Yadav
डॉ. आंबेडकर। यह नाम सुनते ही आपके ज़ेहन में सबसे पहले कौन सी छवि उभरती है? आज देश के हर नागरिक को खुद से यह सवाल ज़रूर करना चाहिए।
जंगे आज़ादी का ऐतिहासिक सफर पूरा करके भारत देश एक नए मुहाने पर खड़ा था। एक नया भारत बनाने का मौक़ा दरवाजे पर दस्तक दे रहा था। नए भारत की बुलंद इमारत जिस ज़मीन पर बननी थी, उसे किसकी अगुआई में रचा जाए? यह सवाल एक चुनौती की तरह सामने था। नए भारत की नई ज़मीन रचने की ज़िम्मेदारी दी जाती है एक डिप्रेस्ड, ओप्रेस्ड, अछूत, दलित व्यक्ति को। यह कोई अहसान नहीं था, बल्कि एक किस्म की मजबूरी थी, क्योंकि उस वक़्त डॉ. आंबेडकर से ज़्यादा क़ाबिल, डिग्रीधारी व सक्षम भारतीय कोई और नहीं था। उन्हें मौक़ा मिला तो उन्होंने मनुस्मृति लिख दी। एक दलित, शूद्र, अछूत को मौक़ा मिला तो उसने सबको सबके हिस्से का न्याय व समानता लिख दिया। बस इतना सा ही तो फर्क है।
-----------------------------------------------------
डॉ. लक्ष्मण यादव
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाला एक अस्थाई (एडहॉक) असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हूँ. सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मसलों पर सोचना, समझना, पढ़ना, लिखना, बोलना और बातें करना अच्छा लगता है. सामाजिक न्याय की वैचारिकी से बेहद प्रभावित हूँ. सामाजिक न्याय के भीतर आर्थिक और लैंगिक न्याय को मानता हूँ. न्याय, समता पर आधारित मोहब्बत की दुनिया का ख़्वाब देखता हूँ. अगर आप भी मेरे हमख़्वाब होना चाहते हैं, तो मुझसे जुड़िये.
मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और बेल आइकॉन को दबाइए- [ Ссылка ]
ट्वीटर पर भी जुड़िये, इस लिंक पर जाइए- [ Ссылка ]
फ़ेसबुक पेज़ पर भी आप हमसे जुड़ेंगे तो अच्छा लगेगा- [ Ссылка ]
इन्स्टाग्राम पर भी आप मुझसे जुड़ सकते हैं- [ Ссылка ]
Ещё видео!