मुंबई (Mumbai) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के एलान ने जेल पहुंचाया तो अब राणा दंपति ने जगह शहर ही बदल दिया. दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) अब दिल्ली से उद्धव सरकार के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. आज राणा दंपति दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती करने वाले हैं. राणा दंपति को इसका बखूबी अहसास है कि दिल्ली में महाराष्ट्र जैसा जोखिम नहीं है. वरना मुंबई में उद्धव ठाकरे को ललकारने के बाद तो उन्हें जेल जाना पड़ा था. जेल से छूटने के बाद नवनीत राणा अपने पति के साथ सीधे दिल्ली ही पहुंचीं और तब से दोनों यहीं डटे हुए हैं.
Ещё видео!