भूमि पूजन मुहूर्त 2025 संपूर्ण वर्ष घर बनाने का शुभ मुहूर्त 2025 में । Bhumi Pujan Muhurat 2025 । griharambh muhurat 2025 | #astrology #bhumipujanmuhurat #griharambhmuhurat2025 #ghar @AstrologerPankajShastri
इस वीडियो में चर्चा करेंगे भूमि पूजन के शुभ मुहूर्तों की साल 2025 में भूमि पूजन के कितने मुहूर्त होंगें । भूमि पूजन करते समय क्या ध्यान रखना चाहिए। शास्त्र अनुसार घर कौन से महीने में बनाना चाहिए । भूमि पूजन के लिए शुभ तिथि,शुभ वार,शुभ नक्षत्र, कौन से होते हैं । प्रिय दर्शकों वीडियो पूरा जरूर देखें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका आभार ।
🔴 कृपया ध्यान दें यह संपूर्ण जानकारी भारतीय ज्योतिष शास्त्र से संबंधित है पाश्चत्य ज्योतिष के अनुसार नहीं जानकारी की मुख्य भूमिका ज्योतिष की प्रसिद्ध पुस्तक मुहूर्त चिंतामणि से ली गई और मुहूर्त का विश्लेषण पंचांग के द्वारा किया गया है |
===================================
🔴 नोट: - प्रिय दर्शकों भूमि पूजन शास्त्र सम्मत ही करें क्षेत्रीय रीति रीतिरिवाजों से नहीं इन बातों का रखें जरूर ध्यान
भूमि पूजन करने से पहले जाँच लें भू शयन अवस्था में न हो ।
भूमि पूजन में नाम राशि का अधिक महत्व होता है ।
भूमि पूजन कौन से माह में कर रहे हैं उसी अनुसार जिस दिशा में शुभ हो उसी दिशा से भूमि पूजन करना चाहिए ।
अधिक जानकारी के लिए व व्यक्तिगत प्रश्नों के लिए संपर्क करें हमारे कार्यालय में ।
====================================
अगर आप ज्योतिष गुरु आचार्य पंकज जी से अपनी जन्मपत्रिका विश्लेषण करवाना चाहते हैं व समस्त दोषों की शान्ति वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन करवाना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं -
📲 8826810020,9355212532
|| सर्वे भद्राणी पश्यन्तु ||
--------------------------------------------------------------
Channel On YouTube [ Ссылка ]
Facebook Page [ Ссылка ]
📠Telegram [ Ссылка ]
Ещё видео!