RJD के युवा नेता रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि तेज प्रताप (Tej Pratap) को सांड बना दिया है, दूसरों को गाली देने के लिए छोड़ दिया है. जगदानंद सिंह के बेटे ने भी कहा था कि मेरे पिता को अपमानित करते हैं.
#TejPratapYadav #PappuYadav
Ещё видео!