#Badaun #doublemurdercase #encounter #livehindustan
Badaun Children Murder: बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद बवाल,आरोपी का Police ने किया Encounter
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा बवाल हो गया, मंगलवार शाम एक सैलून वाले ने तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया, जिससे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी हत्यारे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, दो दर्दनाक हत्याओं के बाद से बदायूं के कई इलाकों में तनाव फैल गया, आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की, किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया, कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
Ещё видео!