हमारे पूर्वजों को कमतर बताने का राजनीतिक फैशन इस देश में आजादी के आंदोलन से ही चल रहा है
फिर चाहे वो वाम पंथी हों या दक्षिण पंथी, कांग्रेसी हों या भाजपाई, प्रगतिवादी हों या पुरातन पंथी,
सभी को संचालित करने वाला एक वर्ग विशेष सदैव यह प्रयास करता रहा है कि राजपूतो को कमतर करके पेश किया जाए और उनके प्रभाव में आ चुके अन्य वर्गों के लोग भी इसी धारा में प्रवाहित हैं
वे इस प्रकार की बातें करते रहते है जिससे सिद्ध हो कि राजपूतो ने तो कुछ किया ही नहीं और इस देश में जो भी कबाड़ा हुआ वह सब सिर्फ राजपूतो के कारण ही हुआ
ऐसे लोग जब हमारे से कोई सवाल करें तो सवाल का जबाब सवाल से देना प्रारंभ करें
हमे किसी भी जाति के किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं, बस यह उन लोगो के सवालों के लिए सवाल है जो हमारे पूर्वजों को गालियां देते है, यह सत्य है कटु सत्य सुनने के लिए बहु कलेजा चाहिए
यहां उनका राष्ट्रवाद फीका पड़ जायेगा !
लेख :- श्री क्षत्रिय युवक संघ
Voice :- INDA SAHAB
#rajputana #mughal #history #rajasthan #maratha #peshva #warriors
Ещё видео!