Swara Bhaskar Haldi Ceremony: स्वरा भास्कर की हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की रविवार को हल्दी सेरेमनी हुई। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसका ऐलान कपल ने फरवरी में किया। अब ये कपल रीति रिवाज से शादी करने जा रहा है। जिसकी तैयारी कपल ने काफी धूम-धाम से की है। स्वरा ने रविवार को अपनी मेहंदी सेरेमनी की पिक्चर्स और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें कपल का हल्दी फंक्शन होली सेलिब्रेशन की तरह दिखाई दे रहा है। हल्दी सेरेमनी के लिए वेन्यू को सफेद और पीले फूलों से सजाया गया था।
स्वरा भास्कर ने पति फहाद के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की पिक्चर्स शेयर की, जिसमें दोनों हल्दी के साथ अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। इन दौरान स्वरा ने व्हाइट कुर्ते के साथ जयपुरी दुपट्टा पेयर किया है। इसके साथ स्वरा ने मांगटीका भी पहना है। वहीं फहाद सफेद कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। स्वरा ने फहाद के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी की 3 पिक्चर शेयर की हैं। तीनों पिक्चर्स में स्वरा फहाद के साथ अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी के सभी रंगों को सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ हैं #SwaadAnusaar'
स्वरा ने एक अलग पोस्ट में फहाद के साथ हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उनका हल्दी फंक्शन होली सेलिब्रेशन में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। स्वरा ने इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हल्दी सेरेमनी होली में बदली! त्योहार वालों का स्वागत है। #SwaadAnusaar शुरू हो गया है!'
स्वरा ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें वो शादी की तैयारियां करते नजर आ रही थीं। हल्दी, मेहंदी और संगीत फंक्शन के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल 16 मार्च को शादी का रिसेप्शन देगा।
Ещё видео!