Jaipur Tanker Blast के बाद Ajmer Highway पर एक और बड़ा Accident, ट्रक ने बस को मार दी टक्कर
#jaipuraccident #jaipurajmer #roadaccdient
राजस्थान के जयपुर अजमेर-हाइवे से एक हादसे की खबर सामने आई है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, इस हादसे में 10 लोग घायल बता जा रहे हैं। इन सभी घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
Ещё видео!