पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है. सोमवार सुबह भी कश्मीर के कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान 1 जून से अब तक 9 बार सीजफायर का उल्लघंन कर चुका है.
आइए हमारी वेबसाइट पर: www.quinthindi.com
फेसबुक पर जुड़िए: [ Ссылка ]
ट्विटर पर फॉलो कीजिए: [ Ссылка ]
Ещё видео!