जिसे घास फूस और कचरा समझ कर फेंक देते हैं, वही निकली जीवन दायिनी बूटी
इस वनस्पति का नाम विषखपरा,सांटी और वर्षाभू है इसका अंग्रेजी नाम Trianthema portulacastrum Lin है ।
यह वनस्पति पुनर्नवा की एक प्रजाति है और इसके गुण भी पुनर्नवा के समान है ।
Disclaimer: इस चैनल में बताई गई सभी जानकारी प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों तथा सालों से चली आई और हमारी दादी नानियों के द्वारा उपयोग की जाने वाले नुस्खों पर आधारित है. यह भी सही है कि हर एक का शरीर एक दुसरे से अलग होता है और तासीर अलग होती है सभी वनस्पति सभी के लिए लाभदायक साबित नहीं होती इसलिए किसी भी वनस्पति का का प्रयोग आप अपने संयम से करें तथा किसी पेड़-पौधे /फल के प्रयोग से पहले किसी चिकित्सक या किसी जानकार की सलाह जरूर लें. हमारे द्वारा बताई गई किसी भी जानकारी से किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार हमारा चैनल या हम नहीं होंगे.
धन्यवाद!
ज्ञान विशेष / Gyan vishesh
#Ausadhi
#Gyan_Vishesh
#Varshabhu
#Punarnava
Ещё видео!