बेतवा नदी जिसका प्राचीन नाम वेत्रवती था भारत के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य में बहने वाली नदी है। बेतवा नदी यमुना नदी की उपनदी है। यह नदी मध्यप्रदेश में रायसेन जिले की को कुम्हारागांव से निकलकर उत्तर -पूर्वी दिशा में बहती हुई भोपाल, विदिशा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों से होकर बहती है। यह बुंदेलखंड पठार की सबसे लंबी नदी है जिसकी लंबाई ४८० किलोमीटर है। बेतवा नदी विदिशा, झांसी, ललितपुर, ओरछा,टीकमगढ़ आदि जगहों से लेकर हमीरपुर के निकट यमुना में मिल जाती है
#ओरछा
#बेतवा
#बेतवानदी
#Betwa
#Betwariver
#Orchha
#Betwariverinorchha
#Rahulthelaxramuh
Ещё видео!