चुनावी मैदान की तपिश का अनुमान लगाना हो तो फिर इसके लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चुभने वाले बयानों से बेहतर जरिया कुछ और नहीं. आज सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच की जुबानी जंग साफ-सफाई और कचरे तक पहुंच गई. मुख्यमंत्री योगी ने यहां तक कह डाला कि ये सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है. तो अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि कचरा फैलाने वाले लोग क्या कचरा साफ करेंगे, इन्हें जनता ही हटाने जा रही है.
Ещё видео!