चूड़ियां किस दिन पहननी शुभ होती है ? इस दिन चूडीयां बिल्कुल न पहने नहीं तो 😱😱 #aniruddhacharyaji
सुहागिन स्त्रियां कब खरीदे पहने कांच की चूडिय़ां महिलाए #bangles पहनते समय इन बातों का ध्यान रखे ।
ध्यान रहें कि मंगलवार और शनिवार के दिन महिलाओं को चूड़ियां ना तो खरीदनी चाहिए और ना ही पहनना चाहिए क्योंकि ये अशुभ माना जाता है। अगर आप मंगलवार और शनिवार को चूड़ियां पहनती हैं तो सबसे पहले इन्हें माता तुलसी को समर्पित करें और फिर इन्हें हाथ में पहने
ज्योतिष के मुताबिक, इन दिनों महिलाओं को चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए:
मंगलवार और शनिवार
इन दिनों चूड़ियां पहनना और खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से दुर्भाग्य आ सकता है.
पितृ पक्ष
इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक काम करने की मनाही होती है. चूड़ियां महिलाओं के सुहाग की निशानी मानी जाती हैं, इसलिए इस दौरान इन्हें पहनने की मनाही होती है.
पौष मास
इस मास में भी शुभ और मांगलिक काम करने की मनाही होती है. पौष मास को खरमास भी कहा जाता है.
वहीं, रविवार और शुक्रवार को कांच की चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक, चूड़ियां बुध और चंद्रमा की प्रतीक मानी जाती हैं. इनका संबंध वैवाहिक जीवन और सुंदरता से होता है.
chudiyan kis din pehne chahiye chudiya kis din kharidna chahiye chudiyan kis din kharide chudiyan kis din nahi pahne chahiye chudiyan kis din nahi kharidna chahiye
#upay #astrology #chudiya #चूड़ी #चूड़ियां #shuhagan#shuhag#सुहाग #सुहागन
चूड़ी चमके चूड़ी चमके रे मोतीड़ा भड़के chudiyan chudidar cutting chudijo kanneki song chudiwala chudiya bajao ki bajao kangna chudidar cutting and stitching churidar chudiyo pe naam tumhara sadiyo pe naam
नयी चूडियाँ पहनने के नियम चूड़िया उतारने के दिन एवं नियम सुहागन नारी को जानना ज़रूरी हैं चूड़ियो से जुड़े नियम दोनों हाथों में कितनी चूड़ियां पहने चूड़ी टूट जाए तो क्या करे इस दिन भूलकर भी ना ख़रीदे चूडियाँ घरेलू New Bangle kab pahne / chudiya kab badle / खबर chudiyan kab kharide niyam / सुहागिन कितनी चूड़ियां माताओं के हाथ में कितनी - कितनी चूड़ियां होनी चाहिए ? और किस रंग की ? माताओं के हाथ में कितनी कितनी चूड़ियां होनी चाहिए और किस रंग की ? | @Aastrovaniisha
दिव्य शोध किन दो दिन जरूर पहनना चाहिए काँच की चूड़ी | Must सौभाग्य का प्रतीक कांच की चूड़ियां चूड़ियां कब और किस दिन पहने पुरानी चूड़ियां कैसे हटाए संपूर्ण जानकारी चूड़ियां कब पहने , जाने पूरानी चूड़ियों को कैसे हटाए , क्या है चूड़ियां पहनने के नियम और सावधानियां मायके से ससुराल आते वक्त ये ( 2 ) चीजें मांग कर ले आएं बिल्कुल न शरमाएं
चूड़ी किस दिन खरीदें और किस दिन कभी न खरीदें मायके से कौन से ये 3 चीजें मांग कर लेकर आए । चूड़ी क दिन खरीदे , किस दिशा में मुंह करके चूड़ी पहनें कौन - कौन से चूड़ियां नहीं पहन पहनना चाहिए || चूड़ियों की संपूर्ण जानकारी || Tipsyou || कौन - कौन से दिन चूड़ियां नहीं पहननी चूड़ियां चाहिए और क्यों ?
#bangles #banglesbox #shorts
Ещё видео!