चटनी तो कई तरह की खाई होगी आप सभी ने लकिन एक बार लहुसन और हरी मिर्ची की ये वाली रेसिपी बना के जरूर खाये स्वाद कभी भूला नहीं पाओगे | बिलकुल झटपट से बन जाने वाली रेसिपी है और बहुत ही काम समय में बन जाती है | इसको सफर के लिए साथ ले जाए खाने में बहुत टेस्टी लगेगी जब परांठा या पूरी के साथ खाएंगे | बिना पानी का उपयोग करके बनाई हुई ये रेसिपी 8 से 10 दिन आराम से ख़राब नहीं होती |
#LehsunChutney #HariMirch #GeetasCooking #Rajasthani
Ещё видео!