पायरिया से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मसूड़ों की समस्याएं तुरंत होगी दूर
कई लोग ढंग से ब्रश नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनक मुंह में बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं. मुंह से बदबू, मसूड़ों से खून और दांत हिलना पायरिया के लक्षण हो सकते हैं. पायरिया की वजह से मसूड़ों मे सूजन हो जाती है, दांतों में दर्द, दांतों और मसूड़ों से खून आता है. इस बीमारी से निजात पाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां मिलती हैं. आप चाहें तो इसे घर में मौजूद चीजों से भी ठीक कर सकते हैं.
पायरिया को ठीक करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में कई तरह के प्राकृतिक गुण मौजूद होते है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण पाएं जाते हैं. आइए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं जिसका इस्तेमाल कर पायरिया की समस्या को ठीक कर सकते हैं.
#pyorrhea
#causesofpyorrhea
#periodontitis
#gingivitis
#bleedinggums
Ещё видео!