हरपुर थाना अंतर्गत माल चक गांव में तीन भाइयों के बीच में रास्ते को लेकर हो रहा है विवाद जिसका आवेदन प्राप्त होने के बाद हरपुर पुलिस माल चक गांव गई और तीनों भाइयों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली सोहन यादव मोहन यादव और गणेश यादव तीन भाई हैं रास्ते को लेकर तीनों में आपसी विवाद है जबकि हकीकत या है कि वहां जिस जमीन पर यह लोग विवाद कर रहे हैं वह बिहार सरकार की जमीन है एएसआई श्री रामबाबू शर्मा भवानी सिंह ने तीनों भाइयों को समझाया और कहा कि मुखिया और सरपंच को बुलाओ तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है
Ещё видео!